अब CM शिवराज सिंह की फिसली जुबां, खुद को बता दिया पूर्व CM (Video)

Sunday, Nov 01, 2020-04:08 PM (IST)

मंदसौर(प्रीत शर्मा): बीजेपी नेताओं की जुबान फिसलने का सिलसिला जारी है। पहले ज्योतिरादित्य सिधिंया द्वारा पंजे का बटन दबाने का बयान और अब सीएम शिवराज चौहान द्वारा खुद को पूर्व सीएम कहकर संबोधित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां मामला मंदसौर विधानसभा का है। जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान मीडिया से बातचीत कर रहे थे इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने खुद को पूर्व सीएम बता दिया। सीएम शिवराज बोले- पूर्व मुख्यमंत्री को नालायक कहते है, नंगा भूखा कहते है। कमीना कहते है, नेताओं को कुत्ते जैसे शब्दों से संबोधित करते है, ये मध्यप्रदेश के संस्कृति और संस्कार नहीं है, कमलनाथ जी।
PunjabKesari
भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग के समर्थन में सभा करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान विवेक तन्खा और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मां, बेटी, बहन के अपमान को मज़ाक समझती है। कांग्रेस को लज्जा आनी चाहिए। भाजपा के लिए विकास मुद्दा है और कांग्रेस गाली देने का काम कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News