कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहें मध्य प्रदेश वाले, चलेगी शीतलहर

Tuesday, Jan 14, 2025-08:46 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश में पड़ रही कड़ाके ठंड के साथ ही अगले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के कई स्थानों पर शीतलहर के आसार है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित सीहोर, रतलाम व शाजापुर जिले में बीते चौबीस घंटों के दौरान शीत लहर का प्रभाव रहा। साथ ही राजगढ़, रतलाम, शहडोल, मलाजखंड (बालाघाट) में शीतल दिन रहा है। वहीं प्रदेश के रायसेन, धार, इंदौर, शाजापुर व उज्जैन जिले में तीव्र शीतल दिन रहा। इसके साथ ही राज्य के इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन व जबलपुर में संभागों के जिलें में अधिकतम तापमान काफी गिरावट आयी। शहडोल संभाग में आने वाले जिले में दूसरे स्थानों की तुलना में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने मौसम की गतिविधियों को देखते हुए चेतावनी दी है कि अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश छतरपुर, टीमकगढ़ व निवाड़ी जिले में घना कोहरा देखने को मिलेगा।

वहीं राजधानी भोपाल सहित सिहोर, रतलाम, शाजापुर जिले में कहीं कहीं शीत लहर व शीतल दिन का अनुमान है। इसी तरह प्रदेश के सतना जिले में कुछ स्थानों पर मध्यम कोहरा व शीतल दिन की संभावना है। नीमच जिले में कहीं-कहीं शीतलहर चल सकती है। प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज और मैहर जिले में कुछ स्थानों पर मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है। रायसेन, धार, इंदौर, उज्जैन, शहडोल और बालाघाट जिले में कहीं शीतल दिन का अनुमान है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह मध्यम कोहरा देखा गया, दिन में धूप के बावजूद गलन की स्थित रही है। अगले चौबीस घंटों के दौरान यह स्थिति देखने को मिल सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News