MP के अनूपपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड! कांग्रेस ने PM मोदी का किया धन्यवाद

10/27/2021 4:16:06 PM

अनूपपुर: मध्य प्रदेश में पेट्रोल डीजल की कीमतें दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। सीमावर्ती जिले अनूपपुर में तो बुधवार को पेट्रोल की कीमत 120 रुपए प्रति लीटर और डीजल 110 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया। इसी तरह छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे बालाघाट जिले में पेट्रोल की कीमत 119.23 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। प्रदेश में अचानक से पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर MP कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए पीएम मोदी और सीएम शिवराज को धन्यवाद दिया।

PunjabKesari

अनूपपुर में मंहगे पेट्रोल डीजल को लेकर बिजुरी कस्बे के पेट्रोल पंप के मालिक अभिषेक जायसवाल ने बताया कि मंगलवार को 36 पैसे की वृद्धि के बाद पेट्रोल कीमत 120.4 रुपए प्रति लीटर हो गई है जबकि डीजल की कीमत 37 पैसे की वृद्धि के बाद 109.17 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे अनूपपुर के बिजुरी कस्बे में पेट्रोल पंप के मालिक अभिषेक जायसवाल ने पीटीआई-भाषा दिमो को फोन पर कहा कि मंगलवार को 36 पैसे की वृद्धि के बाद पेट्रोल कीमत 120.4 रुपए प्रति लीटर हो गई है जबकि डीजल की कीमत 37 पैसे की वृद्धि के बाद 109.17 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है।
जायसवाल ने कहा कि पेट्रोलियम जिला मुख्यालय से लगभग 250 किलोमीटर दूर जबलपुर तेल डिपो से अनूपपुर लाया जाता है इसलिए उच्च परिवहन लागत के कारण राज्य के अन्य हिस्सों की तुलना में जिले में ईंधन महंगा है। बालाघाट में लालबर्रा रोड पर एक पेट्रोल पंप के मालिक रवि वैद्य ने बताया कि बालाघाट में पेट्रोल और डीजल की कीमत 37 पैसे की बढ़ोतरी के बाद क्रमश: 119.23 रुपये और 108.20 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं राजधानी भोपाल में एक पेट्रोल पंप के मालिक ने कहा कि मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 36 पैसे की वृद्धि के बाद 116.62 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 37 पैसे के वृद्धि के बाद 106.01 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News