PM मोदी ने ''मन की बात'' में की MP की बबीता राजपूत की तारीफ बोले- इनसे सबको प्रेरणा लेनी चाहिए

Sunday, Feb 28, 2021-04:17 PM (IST)

मध्य प्रदेश डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के एक छोटे गांव की रहने वाली बबीता राजपूत की तारीफ की। पीएम मोदी ने बताया कि कैसे मध्य प्रदेश के अगरौठा गांव की महिला ने बबीता राजपूत की अपने गांव में एक सूख चुकी झील का पुन: लबालब भरने के लिए प्रयास किया।

PunjabKesari
 

रविवार को आकाशवाणी के ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम की 74वीं कड़ी में पीएम मोदी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि जल संरक्षण सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है और इसे देश के नागरिकों को समझना होगा।

PunjabKesari

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘‘मध्यप्रदेश के अगरौठा गांव की बबीता राजपूत जी भी जो कर रही हैं, उससे आप सभी को प्रेरणा मिलेगी।’’ बबीता के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बबीता का गांव बुंदेलखंड में है। उनके गांव के पास की एक बहुत बड़ी झील थी जो सूख गई थी। लेकिन बबीता ने हार नहीं मानी और गांव की अन्य महिलाओं की मदद से झील तक पानी से जाने के लिए एक नहर बना दी। इस नहर से बारिश का पानी सीधे झील में जाने लगा। अब ये झील पानी से भरी रहती है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News