जबलपुर में प्रधानमंत्री मोदी के रोड़ शो में मची भगदड़ स्वागत मंच गिरा, कई लोग हुए घायल...

Sunday, Apr 07, 2024-09:05 PM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे। जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया यहां पर बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान गोरखपुर क्षेत्र में बनाए गए दो स्वागत मंच टूट गए। जिसके चलते स्वागत मंच पर खड़े लोग नीचे गिर गए और घायल हो गए हैं।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इसके साथ ही लोग मोदी - मोदी के नारे भी लगा रहे थे। कई लोग अपने हाथों में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर भी पकड़े हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी की झलक पाने के लिए लोग मंच पर चढ़ गए पुलिस उनको समझा रही थी लेकिन जबरन बड़ी संख्या में लोग मंच पर चढ़ गए थे जिससे दो मंच टूट गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma