कैलाश विजयवर्गीय पर भड़के राहुल गांधी, बोले- ये ‘फोकट’ सवाल नहीं, साफ पानी एहसान नहीं,जीवन का अधिकार
Friday, Jan 02, 2026-04:07 PM (IST)
(डेस्क): मध्यप्रदेश के इंदौर में दूषित पानी से कई लोगों की मौत हो चुकी है और ये मुद्दा अब प्रदेश से निकलकर देश तक जा पहुंचा है। इंदौर नगर निगर से लेकर बीजेपी के नेता विरोधियो के निशाने पर हैं। जहरीले पानी के लिए शासन और प्रशासन को लापरवाही का जिम्मदार ठहराया जा रहा है। जहां कांग्रेस मामले को लेकर हमलावर है वही बीजेपी के नेताओं का बड़बोलापन भी उन पर भारी पड़ रहा है। दूषित पानी से हुई मौतों पर कैलाश विजयर्गीय का जवाब पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुका है।
इस बयान पर अब लोकसभा नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा है। इस मामले में सांसद राहुल गांधी ने कैलाश विजयवर्गीय और मध्यप्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि ये फोकट का सवाल नहीं। इंदौर में पानी नहीं, ज़हर बंटा और प्रशासन कुंभकर्णी नींद में रहा।
राहुल गांधी का कैलाश पर बड़ा हमला
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इंदौर में पानी नहीं, जहर बंटा और प्रशासन कुंभकर्णी नींद में रहा। घर-घर मातम है, गरीब बेबस हैं । लेकिन BJP नेताओं के अहंकारी बयान बताते हैं कि उन्हें किसी भी चीज से मतलब नहीं है। जिनके घरों में चूल्हा बुझा है, उन्हें सांत्वना चाहिए थी लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी भूल चुकी है।
'ये ‘फोकट’ सवाल नहीं-राहुल गांधी
वहीं कैलास विजयवर्गीय के गैरजिम्मेदाराना जवाब पर राहुल गांधी ने कहा कि ये ‘फोकट’ सवाल नहीं - ये जवाबदेही की मांग है। साफ पानी एहसान नहीं, जीवन का अधिकार है। इसके लिए लापरवाह प्रशासन और संवेदनहीन नेतृत्व ज़िम्मेदार है। लिहाजा भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर अब मध्य प्रदेश के नेताओं पर लगातार विपक्ष हमलावर है।

