पानी पीकर मर रहे लोग - इंदौर दौरे पर सरकार पर बरसे राहुल गांधी, पीड़ित परिवारों को दी आर्थिक सहायता

Saturday, Jan 17, 2026-01:48 PM (IST)

इंदौर: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को इंदौर पहुंचकर दूषित पानी से हुई मौतों और बीमारियों को लेकर सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि “पानी पीकर लोग मर रहे हैं और इसे अर्बन मॉडल कहा जा रहा है। यही है स्मार्ट सिटी का सच।

राहुल गांधी ने सबसे पहले बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचकर दूषित पानी से बीमार मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद वे भागीरथपुरा पहुंचे, जहां दूषित पानी से जान गंवाने वाली गीता बाई और जीवनलाल के परिवार से मिलकर उन्हें एक-एक लाख रुपए का चेक सौंपा।

स्मार्ट सिटी में पीने का साफ पानी नहीं

मृतकों के परिजन से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा.. ये नए मॉडल की स्मार्ट सिटी है, जहां पीने का साफ पानी तक नहीं है। परिवार पानी पीने के बाद बीमार हुए और लोगों की मौत हो गई। इंदौर में साफ पानी नहीं मिल सकता - यही है अर्बन मॉडल। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभावित इलाकों में लोगों को डराया जा रहा है और अस्थायी बैन लगाकर कुछ दिनों बाद फिर वही दूषित पानी सप्लाई कर दी जाती है।

सरकार जिम्मेदारी ले – राहुल गांधी

राहुल ने साफ शब्दों में कहा कि यह समस्या सिर्फ इंदौर की नहीं, बल्कि देश के कई शहरों में यही हालात हैं। सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है। किसी न किसी को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। इलाज, बीमारी और मौतों के लिए सरकार को मुआवजा देना चाहिए।

रहवासियों की पीड़ा: आज भी नहीं मिल रहा साफ पानी

राहुल गांधी ने बताया कि रहवासियों ने उन्हें कहा कि पानी की टंकी सिर्फ एक सिंबल बनकर रह गई है। आज भी इलाके में साफ पानी नहीं मिल रहा और समस्या को सिर्फ अस्थायी रूप से दबाया जा रहा है।

राजनीति नहीं, जिम्मेदारी निभाने आया हूं

जब उनसे राजनीति करने को लेकर सवाल किया गया तो राहुल गांधी ने जवाब दिया.. मैं विपक्ष का नेता हूं। लोगों का मुद्दा उठाना और उनके साथ खड़ा होना मेरी जिम्मेदारी है। साफ पानी दिलवाना राजनीति नहीं, इंसानियत है।

इन नेताओं की रही मौजूदगी

इस दौरान राहुल गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह,प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी,नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार,वरिष्ठ नेता अजय सिंह मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News