क्राइम ब्रांच पर चोरी के आरोप! चेकिंग के नाम पर गाड़ी में से उड़ाया 2 लाख कैश, आरक्षक सस्पेंड
Wednesday, Oct 22, 2025-05:30 PM (IST)
दुर्ग (हेमंत पाल) : धनतेरस की रात जहां आम लोग खरीददारी और खुशियों में डूबे थे, वहीं एक कारोबारी के लिए यह रात परेशानी का सबब बन गई। दुर्ग के एक कारोबारी ने रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम पर 2 लाख रुपए चुराने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले में एसएसपी रायपुर ने क्राइम ब्रांच में पदस्थ आरक्षक प्रशांत शुक्ला को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले में जांच की जा रही है। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

धमतरी से लौटते वक्त रास्ते में रोकी गई कार
जानकारी के अनुसार, कारोबारी मयंक गोस्वामी, जो धमतरी में बाइक शो-रूम संचालित करते हैं, धनतेरस के दिन कारोबार निपटाकर अपने घर दुर्ग लौट रहे थे। रास्ते में रायपुर क्राइम ब्रांच की एक टीम ने उनकी कार को चेकिंग के बहाने रोक लिया। कारोबारी के मुताबिक, कार की तलाशी के दौरान उसमें रखे 2 लाख रुपए गायब हो गए।
कारोबारी का आरोप पुलिसकर्मी घर तक पीछा करते आए
मयंक गोस्वामी ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि पैसे गायब होने के बाद संबंधित पुलिसकर्मियों ने उनका घर तक पीछा किया। इससे उन्हें शक और भी गहरा गया कि रकम इन्हीं पुलिसकर्मियों ने निकाली है।

दुर्ग एसएसपी ने मामले को रायपुर को सौंपा
इस घटना की शिकायत कारोबारी ने दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल से की है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पूरा मामला रायपुर एसएसपी को भेज दिया है। दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि कारोबारी से शिकायत प्राप्त हुई है। प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर रायपुर एसएसपी को भेज दी गई है। चूंकि आरोप रायपुर क्राइम ब्रांच के कर्मियों पर है, इसलिए जांच और कार्रवाई रायपुर पुलिस द्वारा की जाएगी।
धनतेरस की रात चेकिंग या वसूली? उठे सवाल
धनतेरस के मौके पर पुलिस द्वारा की गई “चेकिंग” पर अब कई सवाल उठने लगे हैं। व्यापारिक वर्ग इसे मनमानी कार्रवाई बताते हुए पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रायपुर पुलिस ने संज्ञान लेते हुये प्रशांत शुक्ला को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं, इस मामले के सामने आते ही रायपुर पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।

