PM ने जारी किया 100 रु. का सिक्का, MP में BSP अकेले लडे़गी चुनाव, पढ़िए आज की बड़ी खबरें

12/24/2018 6:33:53 PM

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती से एक दिन पहले उनके सम्मान में 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया। 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिन है। ऐसे में केंद्र सरकार इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है। वहीं एमपी में भी कमलनाथ सरकार वाजपेयी के जन्मदिवस पर सुशासन दिवस मनाने जा रही है जिसका शिवराज ने भी स्वागत किया है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को झटका देते हुए मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उत्तरप्रदेश में भी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजपार्टी ने अकेले ही चुनाव लड़ने का मन बना लिया है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी में सपा 37, बसपा 38 और रालोद 3 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

PunjabKesari,Madhya Pardesh Hindi News,  Bhopal Hindi News,  Bhopal Hindi Samachar, Congress, BJP, Kamalnath, Shivraj, Wrapup news, Aaj Ki Khas Khabrain, Special News, पढ़िए आज की खास खबरें


पढ़ें आज की बड़ी खबरें

 

  • PM ने जारी किया 'अटल' की फोटो लगा 100 का सिक्का, शिवराज ने जताया आभार
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती से एक दिन पहले उनके सम्मान में 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया। 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिन है। ऐसे में केंद्र सरकार इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है। वहीं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वाजपेयी के जन्मदिन पर 100 रुपए का सिक्का जारी करने पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट किया है कि, 'भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी...


    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News,  Bhopal Hindi News,  Bhopal Hindi Samachar, Congress, BJP, Kamalnath, Shivraj, Wrapup news, Aaj Ki Khas Khabrain, Special News, पढ़िए आज की खास खबरें
     

  • मोदी-योगी धर्म विरोधी हैं, दोनों की बुद्धी भ्रष्ट हो गई है- कम्प्यूटर बाबा 
    कम्प्यूटर बाबा ने सोमवार को राजधानी भोपाल में प्रेस कॉंफ्रेंस कर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'हनुमान महाराज को लेकर योगी ने गलत टिप्पणी की है, उन्हें इस पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करते तो संत समाज सड़कों पर उतरकर उनका विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि 'भगवान हनुमान पर टिप्पणी की शुरु...

    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News,  Bhopal Hindi News,  Bhopal Hindi Samachar, Congress, BJP, Kamalnath, Shivraj, Wrapup news, Aaj Ki Khas Khabrain, Special News, पढ़िए आज की खास खबरें
     

  • MP में अकेले चुनाव लड़ेगी BSP, महागठबंधन की उम्मीदों पर फिर सकता है पानी
    बीजेपी के खिलाफ चल रही महागठबंधन की उम्मीदों को भारी झटका लगा है। मायावती की पार्टी बीएसपी ने मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम गौतम ने पार्टी की बैठक के दौरान इसका ऐलान किया। आपको बता दें कि बसपा ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान भी किसी के साथ गठबंध...


    PunjabKesari,Madhya Pardesh Hindi News,  Bhopal Hindi News,  Bhopal Hindi Samachar, Congress, BJP, Kamalnath, Shivraj, Wrapup news, Aaj Ki Khas Khabrain, Special News, पढ़िए आज की खास खबरें
     

  • नसीरुद्दीन शाह पर भड़कीं उमा भारती, बोलीं- 'वह इस लायक नहीं कि उनका नाम लिया जाए'
    फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान से देश के साथ पाकिस्तान में भी सियासत शुरू हो गई है। वहीं, टीकमगढ़ पहुंची केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने शाह का नाम लिए बिना ही उनपर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, 'इस देश में सबसे बड़ी साजिश हो रही है ये जो फिल्मी महोदय बोले हैं यह उसी साजिश का हिस्सा है। यह देश में वैचारिक विभाजन पैदा करना चाह रहे हैं। इन्हें जनता मुंहतोड़ जवाब दे...
     

  • जीतू पटवारी का तंज- 'शिवराज अच्छे इंसान, फिर क्यों टाइगर बनना चाहते हैं'
    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के 'टाइगर जिंदा है' वाले बयान पर दिग्विजय सिंह के बाद कांग्रेस के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसा है। जीतू पटवारी ने कहा है कि 'शिवराज सिंह अच्छे इंसान हैं फिर वो दूसरी प्रजाति में क्यों जाना चाहते हैं'
     

  • मंत्रिमंडल की शपथ से पहले हीरालाल का बयान, कही ये बड़ी बात
    कांग्रेस के आदिवासी विधायक हीरालाल अलावा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। हीरालाल ने कहा है कि, 'चुनाव से पहले कमलनाथ ने उनसे सरकार बनने पर मंत्रिमंडल में शामिल करने का वादा किया था। उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए की प्रदेश कांग्रेस की सरकार बनने में आदिवासियों ने कितना योगदान दिया है।' गौरतल...


    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News,  Bhopal Hindi News,  Bhopal Hindi Samachar, Congress, BJP, Kamalnath, Shivraj, Wrapup news, Aaj Ki Khas Khabrain, Special News, पढ़िए आज की खास खबरें

  • 'शिवराज टाइगर हैं तो कमलनाथ बब्बर शेर'
    'टाइगर अभी जिंदा है' पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिवराज के इस बयान के बाद से तमाम नेताओं का उन पर तंज कसने का क्रम जारी है। कांग्रेस कमेटी के पूर्व मीडिया प्रभारी मानक अग्रवाल ने भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज के इस बयान को लेकर ट्वीट किया है। अग्रवाल ने ट्वीट में लिखा है कि, 'यदि शिवराज टाइगर है तो कमलनाथ बब्बर शेर हैं'।

    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News,  Bhopal Hindi News,  Bhopal Hindi Samachar, Congress, BJP, Kamalnath, Shivraj, Wrapup news, Aaj Ki Khas Khabrain, Special News, पढ़िए आज की खास खबरें

  • चाहता तो मैं भी लंगड़ी सरकार बना सकता था- शिवराज​​​​​​​
    प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, 'एमपी में कांग्रेस की लंगड़ी सरकार है उसे भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। चाहते तो हम भी चुनाव नतीजों के बाद राज्य में बीजेपी की लंगड़ी सरकार बना सकते थे, लेकिन हमें ऐसा करना मंजूर नहीं था।' शिवराज ने यह बात आभार यात्रा के दौरान हरदा के सिराली गांव में कही। ...
     

  • नई सरकार 'मीसाबंदी पेंशन' बंद करने की तैयारी में, BJP ने दी ये चेतावनी​​​​​​​
    मध्य प्रदेश में नई सरकार के फैसलों ने भाजपा और संघ से जुड़े लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। संघ की शाखाओं को सरकारी परिसरों में बैन लगाने के वचन के बाद अब कांग्रेस सरकार 'मीसाबंदियों' पर शिकंजा कसने जा रही है। कमलनाथ सरकार मीसाबंदी सम्मान निधि से मिलने वाली पेंशन बंद करने जा रही है। इसको लेकर बवाल खड़ा हो गया है। भाजपा ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
     

  • CM के इस बयान ने उड़ाई पुलिस अधिकारियों की नींद, मचा हड़कंप
     सीएम कमलनाथ के ट्रांसफर वाले बयान के बाद पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। मुख्यालय की आठ शाखाओं में लंबे समय से जमे स्पेशल डीजी, एडीजी, आईजी और एआईजी स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर होना तय माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News