भोपाल में अमेरिका से अच्छी ‘भ्रष्टाचार की सड़क’ धंसी, CM ने दिए जांच के आदेश, करीब 100 मीटर का हिस्सा ढहा

Monday, Oct 13, 2025-06:27 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): राजधानी भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके में सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा अचानक धंस गया, जिससे 20 फीट गहरा गड्ढा बन गया। हादसे के समय सड़क पर कोई वाहन नहीं था, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। वहीं इस घटना पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरौलिया ने कहा है कि भोपाल से लगा स्टेट हाइवे की सड़क मै 50 फिट से ज़्यादा गहरा गड्ढा हो गया को बताता है कैसे जनता के टैक्स की बर्बादी किस तरीके से दो दशकों की भाजपा सरकार कर रही है। 

PunjabKesari, Bhopal road collapse, MP news, Sukhi Sewania, MPRDC investigation, corruption in road construction, CM Mohan Yadav, infrastructure failure, Madhya Pradesh latest news

सड़क धंसने के साथ ही पास की दीवार भी ढह गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता और संभावित भ्रष्टाचार पर सवाल उठाए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPRDC) ने हाई-लेवल जांच कमेटी का गठन किया है।एमपीआरडीसी की टीम में बीएस मीणा (चीफ इंजीनियर)  समिति के अध्यक्ष, मनोज गुप्ता (जीएम), और आरएस चंदेल (जीएम) शामिल हैं। यह टीम दीवार और सड़क धंसने के कारणों की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने क्षतिग्रस्त इलाके को बैरिकेड कर आवागमन रोक दिया है, और तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं।

जानकारी के अनुसार, भोपाल-विदिशा रोड (NH-46) पर रेलवे ट्रैक के ऊपर बना यह पुल 2013 में मेसर्स ट्रॉन्सट्राय प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बीओटी मॉडल पर बनाया गया था। कंपनी पर अनुबंध की शर्तों का पालन न करने का आरोप था, जिसके चलते 2020 में कॉन्ट्रैक्ट निरस्त कर दिया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था, जिससे अब सड़क धंसने जैसी घटनाएं हो रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News