किराएदार ने PM मोदी की फोटो लगाई तो मकान मालिक याकूब और सुल्तान बोले- या तो फोटो उतारो या कमरा खाली कर दो
Tuesday, Mar 29, 2022-05:18 PM (IST)
इंदौर(सचिन बहरानी): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रेरित एक व्यक्ति मंगलवार को हुई पुलिस जनसुनवाई में पहुंचा और मकान मालिक पर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित का आरोप है कि वह पीएम मोदी का फैन है और उसने अपने किराए के मकान में पीएम मोदी की फोटो लगाई है, लेकिन मकानमालिक ने उसे पीएम की फोटो हटाने और ऐसा नहीं करने पर घर खाली करने की धमकी दी है। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए है।
ये है पूरा मामला
हर मंगलवार को रीगल तिराहे पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में इस अनोखे मामला सामने आया है, जिसने अधिकारियों को भी हैरत में डाल दिया। दरअसल, पीर गली में रहने वाले युसूफ ने जनसुनवाई में अधिकारियों के सामने शिकायत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रेरित होकर उसने अपने घर में पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो लगाई है। जिसे हटाने को लेकर मकान मालिक शरीफ मंसूरी, याकूब मंसूरी और सुल्तान मंसूरी दबाव बना रहे हैं और ऐसा नहीं करने पर घर खाली करने की धमकी दे रहे है। फरियादी की शिकायत सुन जनसुनवाई में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं।