जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मिलने पहुंचे सचिन पायलट, बोले- छत्तीसगढ़ में सरकारी एजेंसी का धड़ल्ले से हो रहा दुरुपयोग

Wednesday, Mar 19, 2025-01:03 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधायक देवेंद्र यादव समेत कई अन्य कांग्रेस नेताओ के साथ सेंट्रल जेल पहुंचे, जहां उन्होंने जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। कवासी लखमा से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में भाजपा सरकार पर हमले करते हुए कहा कि जो लोग भाजपा की विचारधारा का विरोध करते हैं, सरकार उनके साथ ऐसा ही व्यवहार करती है। हम न्यायालय में लड़ाई लड़ते रहेंगे। लोगों का चरित्र हनन करने की कोशिश की जाती है। सरकारी एजेंसी के माध्यम से मनोबल तोड़ने की कोशिश की जाती है। हमें पूरा विश्वास है कि हमें न्यायालय के माध्यम से विजय मिलेगी। हमारा पोलिटिकल संघर्ष जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकारी एजेंसी का धड़ल्ले से दुरुपयोग हो रहा है। ये व्यक्ति विशेष की लड़ाई नहीं है हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे, पूरे देश में जहां-जहां बीजेपी सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है। वहां वहां विरोध करेंगे।

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शासन की ओर से जो भी कष्ट मिल रहा है। उसे बड़े दिलेरी के साथ कवासी लखमा झेल रहे हैं। उनमें झेलने की ताकत है। जो वह सह रहे हैं वो सरकार की प्रताड़ना है। केंद्रीय और राज्य सरकार की प्रताड़ना को झेलने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News