संस्कारधानी की सड़कों पर साधु-संतों की हुंकार, बोले- सनातन विरोधी किताबें बेचने वाले और मारपीट करने वालों पर हो एक्शन,दी चेतावनी

Tuesday, Nov 25, 2025-05:04 PM (IST)

जबलपुर( विवेक तिवारी):संस्कारधानी जबलपुर में साधु संत सड़कों पर उतर गए हैं।  हिन्दू देवी देवताओं पर किताबों में लिखी आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ उनका आक्रोश फूट पड़ा है।  संतो ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करके विरोध जताया है।

PunjabKesari

महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद गिरी ने कहा है कि मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में जो किताबें बिक रही थी जिनमें हिंदू देवी देवताओं का अपमान है। रामायण का भी अपमान किया गया है। वहां पर लगे बुक स्टाल में गलत साहित्य बेचा जा रहा था। इन किताबों में हिंदू धर्म का अपमान है, जब हमारे कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो उन के साथ मारपीट की गई। हमारे क्षेत्र के एक विधायक ने भी इस काम में उनका साथ दिया। ऐसे काम के लिए लेखकों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

PunjabKesari

इस दौरान देश के गद्दारों को गोली मारो के नारे भी लगे। लिहाजा विश्व हिंदू परिषद ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। सड़कों पर उतरे संतों ने आरोपियों पर एक्शन लेने की मांग की है और ऐसे आयोजन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News