10 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया SBI का फील्ड ऑफिसर, 20 हजार मांगे थे, पहली किस्त लेते ही CBI ने दबोचा
Sunday, Oct 12, 2025-12:55 PM (IST)
सीधी: प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार के जाल में फंसता जा रहा है। ताजा मामला सीधी जिले से सामने आया है, जहां जबलपुर सीबीआई की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एक अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, सीधी निवासी कांति लाल सोनी ने SBI की मानस भवन शाखा में मुद्रा लोन के लिए आवेदन किया था। इस दौरान बैंक के फील्ड ऑफीसर विकास भारती ने लोन स्वीकृति के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। कांति लाल ने इस पूरे प्रकरण की सूचना सीबीआई को दी। टीम ने शनिवार को जाल बिछाकर विकास भारती को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी अधिकारी को हिरासत में लेकर सीबीआई ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार अधिकारी को रविवार को जबलपुर सीबीआई के विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा। एजेंसी अब यह भी जांच कर रही है कि क्या लोन स्वीकृति से जुड़े अन्य कर्मचारी या अधिकारी भी इस मामले में शामिल थे। यह कार्रवाई प्रदेश में लगातार बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर सीबीआई की सख्त निगरानी का एक और उदाहरण मानी जा रही है।

