स्कूल वर्दी में ही दारु खरीदने ठेके पहुंच गई स्कूली छात्राएं, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, आबकारी विभाग एक्शन में
Saturday, Oct 25, 2025-08:32 PM (IST)
(मंडला): मंडला जिले से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। स्कूल की वर्दी में ही छात्राएं शराब खरीदने के लिए दारु के ठेके पर पहुंच गईं। जिससे हड़कंप मच गया। ये मामला नैनपुर से सामने आया है। इस वाक्या का पता तब चला जब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
स्कूल ड्रेस में ही शराब खरीदने पहुंच गई छात्राएं
दरअसल, नैनपुर में एक कंपोजिट शराब की दुकान से स्कूली छात्राओं को शराब बेचे जाने की खबर फैलते ही सनसनी फैल गई। प्रशासन और विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शराब दुकान के दस्तावेजों और वहां रखे स्टॉक की जांच की।
दुकान ठेकेदार पर जुर्माने ठोकने की तैयारी
दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी से साफ हो गया कि दुकान से स्कूली ड्रेस पहनकर पहुंची छात्राओं को शराब बेची जा रही थी।वैसे भी नाबालिगों को शराब बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में दुकान ठेकेदार पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। मामला कलेक्टर की न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा और ठेकेदार पर दो लाख रुपये तक का जुर्माना किया जा सकता है।

