बीजेपी के पोस्टर बॉय नहीं बन पाए सिंधिया, चुनावी रथ के पोस्टर में नहीं लगी सिंधिया की फोटो

10/13/2020 1:48:32 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): राज्य की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया रात दिन एक किए हुए हैं लेकिन राजधानी भोपाल में चुनावी रथ यात्रा में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने एक बार फिर से सिंधिया की अनदेखी की है। इस चुनावी रथ यात्रा में लगे पोस्टरों में एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और दूसरी तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान व बीडी शर्मा की फोटो लगाई गई। साथ में बड़े बड़े अक्षरों में लिखा गया शिवराज है तो विश्वास है लेकिन सिंधिया का कहीं जिक्र तक नहीं है।

PunjabKesari

दरअसल, कोरोनाकाल में पार्टी और सरकार को जनता तक पहुंचाने के लिए चुनाव अभियान प्रबंध समिति ने हाईटेक डिजिटल रथों को रवाना किया है। इसमें स्लोगन दिया है कि 'शिवराज है तो विश्वास है'। जिसमें बताया गया है कि छह महीने में शिवराज सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया है। इन पोस्टरों में बड़े बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया जो विधानसभा उपचुनाव में जनसंपर्क में जुटे हुए है उनकी एक तस्वीर तक नहीं लगाई गई। हालांकि कई रैलियों में शिवराज सिंह चौहान व ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कई मंच शेयर किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News