CM मोहन यादव ने बच्चों के साथ पोस्ट की फोटो, लिखा- ''जहां बचपन भी राष्ट्र के नाम हो, जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल''

Friday, Dec 26, 2025-06:12 PM (IST)

भोपाल: देशभर में आज 'वीर बाल दिवस' मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सनातन धर्म के चार साहिबजादों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह के सर्वोच्च बलिदान को याद किया गया।

सीएम मोहन यादव ने वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेते हुए चारों साहिबजादों के साहस, वीरता और त्याग को नमन किया। उन्होंने गुरुद्वारा में मत्था टेका और धर्म एवं मानवता के लिए उनके बलिदान को विश्व कल्याण का मार्ग बताकर याद किया। इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर दो बच्चों के साथ अपनी फोटो भी पोस्ट की और लिखा, "जहां बचपन भी राष्ट्र के नाम हो"। उन्होंने वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा पर पीएम नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया। सांकेतिक रूप से, साहिबजादों के बलिदान की गाथा आज भी प्रेरणा स्रोत बनी हुई है और देशवासियों को देशभक्ति, साहस और त्याग का संदेश देती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News