VIDEO: राफेल डील पर सिंधिया ने सरकार को घेरा, कहा- PM और रक्षा मंत्री ने झूठ बोला

Saturday, Sep 22, 2018-07:38 PM (IST)

शिवपुरी : मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राफेल विमान डील को लेकर भारत सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार करने और प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री पर झूठ बोलने के आरोप लगाए हैं।

PunjabKesari

सिंधिया ने शिवपुरी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राफेल डील में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है और मामले पर पीएम मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने झूठ बोला है जो की देश की जनता के साथ विश्वासघात है।

PunjabKesari

सिंधिया ने कहा कि एक तरफ सीमा पर जवान प्राणों की आहुति दे रहे हैं तो दूसरी तरफ केंद्र के नेता संसद में चर्चा से बच रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति  का कहना है कि रिलायंस से सौदा करने के लिए भारत सरकार ने ही कहा था, जिससे प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के झूठ की कलई खुल गई। यह झूठ देश के साथ विश्वासघात है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Related News