मास्क न पहनने पर ठेले वाले पर भड़के SDM, ठंडा पानी मुंह पर फेंका (Video)

Tuesday, Nov 24, 2020-04:41 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने भी सख्ती बरतना शुरू कर दी है। हालांकि मध्य प्रदेश में स्पॉट फाइन और सजा का प्रावधान है। लेकिन इसी बीच ग्वालियर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एसडीएम अनिल बनवारिया मास्क ना लगाने वाले ठेला वाले के मुंह पर पानी फेंकते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

दरअसल, ग्वालियर एसडीएम अनिल बनवारिया ग्वालियर की सड़कों पर मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने निकले थे। इस दौरान एक ठेले वाले को बिना मास्क देख वे भड़क गए और उन्होंने ठेले वाले के मुंह पर पानी फेंकना शुरू कर दिया। बता दें कि शहर में अच्छी खासी ठंड ने दस्तक दे दी है। ऐसे में ठेले वाले पर ऐसी कार्रवाई कितनी उचित है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News