होमवर्क नहीं किया तो छात्रों को ठंड में नग्न कर किया बाहर, हिंदू संगठनों ने की सेंट एंजेल स्कूल पर कार्रवाई की मांग!

Friday, Dec 26, 2025-02:09 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय): सीहोर जिले के ग्राम जताखेड़ा स्थित सेंट एंजेल स्कूल पर बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार करने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों और बच्चों के माता-पिता का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा होमवर्क न करने पर बच्चों को ठंड में नग्न खड़ा किया जाता था। इसके अलावा बच्चों से पढ़ाई के बजाय स्कूल परिसर की सफाई, झाड़ू लगवाना और पेड़-पौधों में पानी देने जैसे कार्य कराए जा रहे थे।

इन आरोपों को लेकर लंबे समय से शिकायतें की जा रही थीं। मंगलवार को बजरंग दल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता, ग्रामीण और अभिभावक स्कूल पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चों से सीधे बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली। जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर ने स्कूल की प्रिंसिपल और ड्राइवर को सेवा से पृथक करने के आदेश जारी किए। साथ ही मान्यता अधिनियम के अंतर्गत स्कूल प्रबंधन पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।

वहीं मंडी थाना पुलिस ने प्राप्त शिकायती आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और वैधानिक कार्रवाई का भरोसा दिया है। अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता शांत हुए। यह मामला शिक्षा के नाम पर बच्चों के साथ हो रहे अत्याचारों पर गंभीर सवाल खड़े करता है और निजी स्कूलों की निगरानी व्यवस्था पर भी चर्चा को जन्म देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News