कभी शिवराज का पुतला फूंकने वाली शकुंतला खटीक BJP में शामिल, सिंधिया ने दिलाई सदस्यता

9/29/2020 12:01:01 PM

भोपाल: विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व विधायक शकुंतला खटीक भाजपा में शामिल हो गई हैं। पूर्व विधायक खटीक को दिल्ली में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस बात की जानकारी बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट के जरिए दी। करैरा में शकुंतला खटीक का काफी दबदबा है। 

आपको बता दें ये वही शकुंतला खटीक है जिन्होंने 8 जून 2017 को मंदसौर में हुए गोलीकांड के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया था। साथ ही पुलिस द्वारा अनियंत्रित भीड़ को खदेड़ने के किए गए बल प्रयोग का विरोध किया था और आक्रोशित खटीक ने वहां मौजूद भीड़ को उकसाते हुए कहा कि वे थाने में आग लगा दें बाकी वह संभाल लेंगी। इस मामले में विशेष अदालत ने 30 नवंबर 2019 को पूर्व विधायक को तीन साल की सजा और 35 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा था। हालांकि अब मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने शकुंतला खटीक की सजा पर रोक लगा दी है।

PunjabKesari

नियमों के अनुसार अब वह चुनाव लड़ सकती हैं। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी में शामिल होने के बाद करैरा उपचुनाव में  शकुंतला खटीक करैरा उपचुनाव की प्रत्याशी होगी वहीं कांग्रेस ने प्रागीलाल जाटव को प्रत्याशी बनाया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News