एक लाइक और कमेंट्स के लिए कुछ भी करेगा! बेशक जान चली जाए, देखिए युवक का पागलपन भरा वीडियो
Monday, Sep 08, 2025-06:44 PM (IST)

शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा) : रील बनाने के लिए और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए लोग अपनी जान की बाजी लगाने से भी नहीं चूक रहे। एक लाइक और कमेंट के लिए कई बार युवा ऐसी गलती कर बैठते हैं कि लोग उनकी वाहवाही करने की बजाय पागलपंती करार देते हैं।
देखें वीडियो :
एक ऐसा ही वीडियो मध्य प्रदेश के शिवपुरी से सामने आया है। जहां एक युवक ट्रेन आने से ठीक पहले पटरी पर लेट जाता है, ट्रेन उसके ऊपर से गुजर जाती है। हालांकि वह सही सलामत बच भी जाता है। लेकिन इस वीडियो में उसकी बहादुरी कम और बेवकूफी ज्यादा दिखती है। क्योंकि उसकी एक गलती उसकी जान ले सकती थी, या उसका हाथ पैर कट सकता था। खास बात यह कि वीडियो वायरल होते ही युवक यूजर्स के निशाने पर आ गया और लोग उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।