हरियाणा के CM के बाद शिवराज सिंह का विवादित बयान, कश्मीर समस्या को लेकर नेहरू पर फोड़ा ठीकरा
Sunday, Aug 11, 2019-11:21 AM (IST)

भोपाल: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद बीजेपी नेताओं का विवादित बयान देने का सिलसिला जारी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बाद अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया है। शिवराज ने कहा है कि जवाहरलाल नेहरू अपराधी हैं जब भारतीय सेना कश्मीर से पाकिस्तानी कबाइलियों का पीछा कर रही थी, तो नेहरू ने युद्ध विराम की घोषणा कर दी जिसके चलते कश्मीर के एक-तिहाई हिस्से पर पाक का कब्जा है। अगर कुछ और दिनों के लिए युद्धविराम नहीं होता, तो पूरा कश्मीर हमारा होता'
शिवराज सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि 'पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का दूसरा अपराध 370 है एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान, देश के साथ अन्याय ही नहीं बल्कि उसके खिलाफ अपराध है' दरअसल कुछ ही दिनों पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने भी कश्मीर के बेटियों पर शर्मनाक टिप्पणी की थी उन्होंने कहा था कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद अब लड़कियों को शादी के लिए कश्मीर से लाया जा सकता है। अब हम भी शादी के लिए कश्मीरी लड़की ला सकते हैं' हालांकि इसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि 'मैं कश्मीर के बेटियों को अपनी बेटी मानता हूं मेरे कहने का मतलब कुछ गलत नहीं था देश की हर बेटी हमारी बेटी है'
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया है और संसद में पुनर्गठन बिल पास होने के बाद जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलगकर कर दोनों ही क्षेत्रों को केंद्र शासित का दर्जा दे दिया गया है।