CM मोहन को लेकर गृहमंत्री Amit Shah ने दे दिया बहुत बड़ा बयान, भविष्य का समझा जा रहा इशारा

Friday, Dec 26, 2025-07:54 PM (IST)

(डेस्क): गृहमंत्री अमित शाह को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का काम भा गया है। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि  अमित शाह ने मोहन की  जमकर तारीफ की है।अमित शाह ने कह दिया कि  CM मोहन  शिवराज जी से ज्यादा ऊर्जा से काम करते हैं।

PunjabKesari

सीएम मोहन यादव की उर्जा के कायल अमित शाह

PunjabKesari

दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर अमित शाह अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट कार्यक्रम में शामिल होने गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे थे। इस मौके पर हालांकि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के योगदान की सराहना की लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव  की ऊर्जा की शान में जमकर कसीदे पढ़े।  जमकर तारीफ की। अमित शाह ने कह दिया कि  CM मोहन  शिवराज जी से ज्यादा ऊर्जा से काम करते हैं। इस बयान को बड़ा बयान माना जा रहा है।

शिवराज जी ने 'बीमारू' टैग हटाया, मोहन यादव प्रदेश को आगे ले जाने का काम कर रहे-शाह

अमित शाह ने कहा कि 'एक समय जब दिग्विजय सिंह सत्ता में थे, तब मध्य प्रदेश 'बीमारू' राज्य बन गया था। शिवराज जी ने मध्य प्रदेश से 'बीमारू' टैग हटाया है। लेकिन  अब मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्य प्रदेश को आगे ले जाने के लिए शिवराज जी से भी ज्यादा ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं।' अमित शाह के इन शब्दों के बड़े मायने निकाले जा रहे हैं और भविष्य को लेकर इसे इशारा समझा जा रहा है।

 CM मोहन की शान में गृहमंत्री ने पढ़े कसीदे

गृह मंत्री अमित शाह ने मोहन यादव को बधाई दी है। बधाई देते हुए अमित शाह ने कहा  'मैं मोहन यादव जी को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने मध्य प्रदेश के संतुलित विकास के लिए ‘क्षेत्रीय निवेश कॉन्क्लेव’ एक नई दूरदर्शी सोच के साथ शुरुआत की है।

अमित शाह ने कहा कि  प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कॉन्क्लेव आयोजित करने जो सिलसिला उन्होंने शुरू किया है, वह आने वाले समय में राज्य को ऊंचाई पर ले जाने के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। अमित शाह ने कहा कि मालवा, चंबल क्षेत्र में कपास किसानों की प्रमुख फसल रही है, लेकिन उसका उचित मूल्य किसानो को नहीं मिल पाता था। पीएम मित्र पार्क से पारंपरिक क्षेत्रों में निवेश बढ़ा है

मोहन की सोच, क्षेत्रीय इन्वेस्टमेंट समिट MP के विकास की एक मजबूत नींव-शाह

इस मौके पर  शाह ने कहा कि  'मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी विशेषता उसका भौगोलिक लोकेशन है। यहां से पूरे देश के आधे हिस्से तक बहुत कम ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट में आपूर्ति संभव है।  मोहन यादव जी ने जो क्षेत्रीय इन्वेस्टमेंट समिट से मध्य प्रदेश के विकास की एक मजबूत नींव रखी है उसके लिए मैं उनको बधाई देता हूं।  वो बहुत ही उर्जा और अलग सोच के साथ काम कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News