MP में बीजेपी की निर्णायक बढ़त, शिवराज सिंह चौहान ने जलेबी खाकर मनाया जश्न

Tuesday, Nov 10, 2020-12:27 PM (IST)

भोपाल(प्रतुल पाराशर): मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के मतदान की गिनती जारी है। मतगणना के 9 वें राउंड के रुझानों के मुताबिक राज्य में 19 सीटों पर भाजपा बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि कांग्रेस 8 और बसपा 1 सीट पर हैं। इस हिसाब से शिवराज सरकार सेफ जोन में हैं। ऐसे में सीएम हाउस में भाजपा की शानदार बड़त पर सीएम ने जलेबी खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।

PunjabKesari

इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, गोपाल भार्गव सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे। बता दें कि 3 नवंबर को राज्य की 28 सीटों पर उपचुनाव हुआ था।

PunjabKesari

आज के नतीजों के बाद तय हो जाएगा कि राज्य में शिवराज सरकार सत्ता पर काबिज रहेगी या एक बार फिर से कांग्रेस को मौका मिलेगा। फिलहाल मतों की गिणती जारी है। अंतिम चरण की मतगणना के बाद ही स्थिति क्लीयर हो पाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News