आम आदमी को जोर का झटका! बिजली बिल के देने होंगे दोगुने दाम, अब सिर्फ इतने यूनिट तक 50% की छूट

Friday, Aug 29, 2025-02:24 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आम आदमी को बिजली का बड़ा झटका लगा है। राज्य सरकार ने ‘बिजली बिल-हाफ योजना’ में बड़ा बदलाव कर दिया है। पिछले छह साल से घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक बिजली पर 50 प्रतिशत सब्सिडी मिल रही थी, लेकिन अब यह राहत खत्म कर दी गई है। नई व्यवस्था के मुताबिक अब सिर्फ 100 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को ही 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यानी 100 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करने पर उपभोक्ताओं को पूरा बिल चुकाना होगा।

इसे भी पढ़ें- MP News: स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत... दिन में बिजली बिल पर 20% की छूट, जानिए टाइमिंग

यह बदलाव 1 अगस्त से लागू हो चुका है और सितंबर में आने वाले बिलों में इसका असर साफ दिखेगा। 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता अब 558 से 1223 रुपए तक की बचत से वंचित हो जाएंगे। इसका सीधा असर मध्यम वर्गीय परिवारों पर पड़ने वाला है। बता दें कि बिजली बिल हाफ योजना भूपेश बघेल सरकार लेकर आई थी। लेकिन बिजली कंपनी का कहना है कि इस योजना से उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा था। इसी वजह से मौजूदा सरकार ने नियमों में बदलाव किया है।

इसे भी पढ़ें- भिंड कलेक्टर से BJP विधायक की अभद्रता का मामला, एक्शन लेने की तैयारी में हाईकमान! CM से मिलेगा IAS ऑफिसर्स एसोसिएशन

आपको बता दें कि जुलाई में ही बिजली के दाम बढ़े थे और अब सब्सिडी घटने से उपभोक्ताओं की जेब पर और बोझ बढ़ जाएगा। अगस्त की उमस भरी गर्मी में लोग जमकर कूलर और एसी चला चुके हैं, ऐसे में सितंबर का बिल उनके बजट को बिगाड़ सकता है।
 
 मिल गई इंदौर की लापता श्रद्धा तिवारी...शादी करके पति के साथ पहुंची थाने, पापा ने रखा था 51,000 का इनाम


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News