MP में खाद के लिए चली चप्पलें ! खाद लेने आई महिला ने पहले मैं के चक्कर में शख्स को चप्पलों से पीटा

11/17/2021 12:02:52 PM

शिवपुरी(भूपेंद्र शर्मा): मध्य प्रदेश में खाद की समस्या किसानों के लिए सिरदर्दी बनती जा रही है। एक बोरी खाद के लिए लंबी लंबी कतारों में खड़े होकर किसान घंटों इंतजार करते हैं। आलम यह है कि खाद के लिए आंदोलन कर रहे किसान अब एक दूसरे को मारने पीटने तक पर भी उतारू हो गए हैं। कुछ ऐसा ही नजारा शिवपुरी जिले के करैरा के मार्कफेड गोदाम में देखने को मिला। जहां खाद वितरण के लिए कृषि उपज मंडी प्रांगण में दो-दो बोरी की पर्चियां बाटी जा रहीं थी। पर्चियों के लिए किसान रात 11:30 बजे से पहुंचना शुरू हो गए थे। लेकिन 500 से अधिक किसानों को बिना खाद के ही लौटना पड़ा क्योंकि मार्कफेड के पास 100 मीट्रिक टन खाद यानि करीब 2 हजार बोरिया भी खत्म हो गई।

PunjabKesari

जैसे ही खाद खत्म होने की जानकारी घंटों से लाइन में लगे महिलाओं और किसानों को लगी तो वे अपना आपा खो बैठे। एक महिला तो मारपीट पर उतारू हो गई। महिला किसान ने लाइन में लगे पुरुष किसान की चप्पल से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि पुरुष महिला से आगे लाइन में लग गया जो उसे नागवार गुजरा। उसने चप्पल उतारी और फिर दे धना धन। घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News