Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने खुद को मारी गोली, मौत

4/26/2024 1:15:21 PM

गरियाबंद (फारूक मेमन): छत्तीसगढ़ में आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इसी बीच गरियाबंद से बड़ी खबर सामने आई है जहां चुनाव ड्यूटी पर लगे एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि जवान ने सर्विस राइफल से सिर पर गोली मारकर आत्महत्या की है।

PunjabKesari

घटना पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र के कूड़ेरादादर की है। जहां जियालाल पंवार की ड्यूटी चुनाव में लगी थी और वह प्राथमिक स्कूल भवन में रुका था। प्राथमिक स्कूल में रुक कर आराम करने के दौरान उसने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जियालाल पंवार मध्यप्रदेश के राजपुर का रहने वाला था और 34 वीं बटालियन की ए कंपनी में पदस्थ था और लोकसभा चुनाव ड्यूटी में छत्तीसगढ़ आया हुआ था। अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।

PunjabKesari

बता दें कि आज छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव में मतदान हो रहा है। गरियाबंद महासमुंद की विधानसभा है। जहां चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मतदान के दिन घटना होने से अधिकारियों की परेशानियां बढ़ गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News