विधवा मां ने मजदूरी के रुपयों से बेटे को दिलाई बाइक, पसंद नहीं आने पर इकलौते बेटे ने की आत्महत्या
Wednesday, Mar 12, 2025-03:15 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां स्कूल में खाना बनाकर और खेतों में मजदूरी करके रुपए जमा कर इकलौते बेटे को बाइक दिलाने वाली मां के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल बेटे को बाइक पसंद नहीं आई और उसने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। बेटे ने अपनी मां को फोन करके कहा मां मुझे बाइक पसंद नहीं आई है और मैं जहर पीकर आत्महत्या कर रहा हूं। मां ने बेटे को बहुत कुछ समझाया फोन पर, बेटा कुछ गलत मत करना मैं तुझे दूसरी गाड़ी दिलवा दूंगी, तू स्कूल में आ जा लेकिन बेटा स्कूल पहुंच कर मां के सामने गिर पड़ा।
यह घटना पुनासा चौकी क्षेत्र के गांव पिपलानी की है। जहां 20 वर्षीय विष्णु कदम ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। विष्णु के पिता दिनेश कदम की मौत उसके बचपन में ही हो गई थी। विष्णु की मां स्कूल में खाना बनाने का काम करती है और खेतों में मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही थी।
विष्णु कुछ समय से बाइक खरीदने की जिद कर रहा था, मां ने मेहनत करके रुपए जमा किए और बेटे को 90 हजार रुपए की बाइक दिलवाई थी। लेकिन विष्णु को यह बाइक पसंद नहीं आई, उसने मां से कहा कि उसे 1.58 लाख रुपए की बाइक चाहिए मां ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन विष्णु नहीं माना और आखिरकार विष्णु ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली।