अनाथ छात्रा के लिए SP ने छोड़ दी अपनी कुर्सी, इंस्पेक्टर बनना चाहती है मासूम

9/8/2020 6:34:48 PM

छतरपुर(राजेश चौरसिया): पुलिस अधीक्षक कार्यालय छतरपुर में एक अजीबोग़रीब मामला सामने आया है। जहां जिले के SP द्वारा एक गरीब की बेटी को अपनी कुर्सी पर बैठाया गया है। दरअसल इस बेटी के माता-पिता नहीं है और वह इंस्पेंक्टर बनना चाहती है। जब इस बात का पता एसपी को चला तो वे अपनी सीट छोड़ खड़े हो गए और उस लड़की को चेयर पर बैठा कर हौसला बढ़ाया।

PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, छतरपुर शहर सिटी कोतवाली के पीछे कड़ा की बरिया मोहल्ले में रहने वाली BA फर्स्ट ईयर की छात्रा नेहा अनुरागी, पिता जगदीश अनुरागी, माता गनेशी अनुरागी की पुत्री है। जो कि पुलिस की कार्यशैली से काफी प्रभावित है और इंस्पेक्टर बनना चाहती है। लेकिन उसके माता पिता की मौत होने से वह अपने सपना पूरा करने में असमर्थ है। इस बात की जानकारी जब SP छतरपुर को लगी तो उन्होंने लड़की को अपनी कुर्सी पर बिठाकर उसका सम्मान कर हौसलाफ़ज़ाई की साथ ही उसकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

PunjabKesari

बता दें कि वृद्धों मदद को लेकर चलाये जा रहे संकल्प अभियान के लिए सचिन शर्मा पहले से ही चर्चा में रहे हैं। उनके इन्हीं कल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर शहर के समाजसेवी लालचंद लालवानी ने छात्रा को SP से मिलवाया ताकि उसका जीवन सुधार हो सके और सही मार्गदर्शन मिल सके।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News