उज्जैन में टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष पूजन, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले हवन, शिवलिंग में खिलाड़ियों के नाम की पर्ची चिपकाकर की गई पूजा
Sunday, Sep 28, 2025-04:11 PM (IST)

उज्जैन: दुबई में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप फाइनल से पहले देशभर में भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया। उज्जैन में आस्था और क्रिकेट प्रेम का अनूठा संगम देखने को मिला, जहां महामंडलेश्वर ने टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष अनुष्ठान किए।
अर्जी वाले हनुमान मंदिर में विशेष पूजा
उज्जैन के प्रसिद्ध अर्जी वाले हनुमान मंदिर में भक्तों ने बजरंगबली से प्रार्थना की कि वे भारतीय खिलाड़ियों को शक्ति दें ताकि वे पाकिस्तान को हरा सकें। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी ने भारत की जीत के लिए विशेष पूजन और हवन-पाठ का आयोजन किया। उन्होंने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के नाम की पर्चियां शिवलिंग पर चिपकाकर उनकी सफलता की कामना की।
महामंडलेश्वर का संदेश
महामंडलेश्वर ने कहा, ‘बाबा महाकाल का आशीर्वाद हमेशा भारत के साथ रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया यह ऐतिहासिक फाइनल जीतकर देश को गौरवान्वित करेगी।’ इस अवसर पर हजारों भक्त मौजूद थे, जिन्होंने देश की जीत और भारतीय खिलाड़ियों की सफलता के लिए विशेष प्रार्थनाएं कीं। यह कार्यक्रम दर्शाता है कि कैसे क्रिकेट और आस्था मिलकर लोगों में उत्साह और जोश पैदा करते हैं।