Z प्लस सुरक्षा के बावजूद पूर्व CM कमलनाथ के काफिले पर पथराव, कांग्रेस ने उठाए सवाल(Video)

Wednesday, Oct 07, 2020-03:35 PM (IST)

भोपाल(प्रतुल पाराशर): पूर्व सीएम कमलनाथ के अनूपपुर दौरे पर पथराव किया गया। यह पथराव  BJYM के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। बीजेपी कार्यालय के पास हुए इस पथराव में युवा मोर्चा ने काले झंडे दिखाए। ये पथराव उस समय हुआ जब पूर्व सीएम बैठक संबोधित कर आम सभा की ओर रैली के माध्यम से जा रहे थे। गनिमत यह रही कि इस हमले में कोई जख्मी नहीं हुआ है। वहीं इस हमले को लेकर कांग्रेस नेता ने जमकर विरोध जताया है।


कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने हमले का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यह सारी घटना सरकार की शह पर हुई है। गांधी की हत्यारी विचारधारा का चरित्र एक बार फिर सामने आया है। शिवराज सिंह आप प्रदेश को कहां ले जाना चाहते हो? वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है। हिंसा के गर्भ से उत्पन्न विचारधारा से यही उम्मीद थी। ध्यान रहे हम अंग्रेजों से लड़े हैं। वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि योजना पूर्व आयोजित थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News