10 साल के लिवइन रिलेशन का दर्दनाक अंत, छठी मंजिल से कूदकर स्विमिंग कोच ने की आत्महत्या

Thursday, Nov 20, 2025-12:54 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक महिला ने छठी मंज़िल से कूदकर जान दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। आत्महत्या की वजह लिव इन रिलेशनशिप बताई जा रही है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है।

PunjabKesari

पूरा मामला इंदौर राऊ थाना क्षेत्र के पलाश परिसर का है। जहां 33 वर्षीय निकिता नाम की महिला नए घर में विवाद के चलते यह छठी मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि निकित ने पहले सिलेंडर खोलने की कोशिश की थी, लेकिन सफल न हो सकी। निकिता एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में पिछले दस सालों से रह रही थी। उसी समय उसका कुछ विवाद हुआ और उसने ऊपर से छलांग लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ज़ब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

PunjabKesari

इस पूरे मामले में DCP कृष्ण लाल चंदानी ने बताया कि निकिता और उसका साथी असीम राजन के साथ पिछले 10 साल से रिलेशन में थी। दोनों पहले से ही शादीशुदा थे। दोनों अपने पति पत्नी को छोड़ कर साथ में रहते थे निकिता स्विमिंग टीचर का काम करती थी। वहीं असीम राजन मूल रूप से ग्वालियर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News