एशिया कप जीतने के बाद महाकाल मंदिर पहुंचे T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, परिवार संग संध्या आरती के किए दर्शन
Sunday, Oct 12, 2025-10:59 PM (IST)
उज्जैन (विशाल सिंह): भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आज उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में संध्या आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ उनके परिवारजन भी मौजूद रहे।

सूर्यकुमार यादव ने मंदिर परिसर के नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया और भक्ति भाव से भगवान महाकाल की आराधना की। उनके आगमन की जानकारी मिलते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जो अपने चहेते क्रिकेटर की एक झलक पाने को उत्सुक दिखे।

मंदिर प्रबंधन ने किया स्वागत
मंदिर प्रबंधन की ओर से सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर ने सूर्यकुमार यादव का पारंपरिक रूप से शाल और श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। भक्ति और आस्था से भरे इस अवसर पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि “महाकाल के दरबार में आकर आत्मिक शांति मिलती है। देश की जीत के लिए भी भगवान महाकाल से आशीर्वाद लिया है।” सूर्यकुमार यादव का यह आध्यात्मिक दौरा क्रिकेट फैंस के बीच तेजी से वायरल हो गया है, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से शेयर हो रही हैं।

