एशिया कप जीतने के बाद महाकाल मंदिर पहुंचे T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, परिवार संग संध्या आरती के किए दर्शन

Sunday, Oct 12, 2025-10:59 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आज उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में संध्या आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ उनके परिवारजन भी मौजूद रहे।

PunjabKesari , Suryakumar Yadav, Mahakal Darshan, Ujjain Mahakaleshwar temple, Team India captain, T20 cricket news, Suryakumar Yadav Mahakal visit, Indian cricketer worship, Mahakal Aarti, cricket news India, devotional visit, Madhya Pradesh news, viral video, sports news, Suryakumar Yadav family

सूर्यकुमार यादव ने मंदिर परिसर के नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया और भक्ति भाव से भगवान महाकाल की आराधना की। उनके आगमन की जानकारी मिलते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जो अपने चहेते क्रिकेटर की एक झलक पाने को उत्सुक दिखे।

PunjabKesari, Suryakumar Yadav, Mahakal Darshan, Ujjain Mahakaleshwar temple, Team India captain, T20 cricket news, Suryakumar Yadav Mahakal visit, Indian cricketer worship, Mahakal Aarti, cricket news India, devotional visit, Madhya Pradesh news, viral video, sports news, Suryakumar Yadav family

मंदिर प्रबंधन ने किया स्वागत
मंदिर प्रबंधन की ओर से सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर ने सूर्यकुमार यादव का पारंपरिक रूप से शाल और श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। भक्ति और आस्था से भरे इस अवसर पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि “महाकाल के दरबार में आकर आत्मिक शांति मिलती है। देश की जीत के लिए भी भगवान महाकाल से आशीर्वाद लिया है।” सूर्यकुमार यादव का यह आध्यात्मिक दौरा क्रिकेट फैंस के बीच तेजी से वायरल हो गया है, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से शेयर हो रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari