धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ भीम आर्मी और दलित पिछड़ा समाज ने खोला मोर्चा, देश द्रोह का केस दर्ज करने की मांग, राष्ट्रपति मुर्मू को लिखी चिट्ठी
Tuesday, Oct 28, 2025-07:16 PM (IST)
ग्वालियर (अंकुर जैन) : मध्य प्रदेश में भीम आर्मी के साथ आज दलित पिछड़ा समाज संगठन ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदार यादव ने धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा रोकने के लिए राष्ट्रपति चिट्टी लिखी है, चिट्ठी में लिखा हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है। एक तरफ पेशाब पिलाओगे, फिर जातियों को जोड़ने की बात करोगें, क्यों जुड़ेगे सनातन। धीरेंद्र ने समाज को तोड़ने का काम किया है, अपनी कथा वाली मंच से साम्प्रदायिकता फैलाने का काम कर रहे हैं, हमने चिट्टी लिखी है, राष्ट्रपति को। वहां से जबाब भी आया है।

दलित पिछड़ा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदार यादव ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री हो या अनिरूद्धाचार्य या पं प्रदीप मिश्रा या रामभद्राचार्य हों, देवकीनंदन हों ये सारे के सारे संत आंडबर और अंधविश्वास फैलाने का काम कर रहे हैं। हमें कोई समस्या नहीं क्योंकि वे मंच से अपनी दुकानें चला रहे हैं, लेकिन अब जो उन्होंने काम शुरु किया है वो देश को तोड़ने के काम है। देखते है, क्या होता, हम यात्रा को रोकने का काम करेगें। साथ ही धीरेंद्र शास्त्री पर देशद्रोहा का मुकदमा चलाया जाएं। वहीं भिंड पेशब कांड में दोषियों पर NSA की कार्रवाई की मांग की है।

वहीं भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र विद्रोही ने कहा कि धीरेंद्र कहते है, जात पात की विदाई करो, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। हम गैर सांवैधानिक कार्यक्रम को रोकेगें, चाहे वो यात्रा क्यों न हो, इसलिए भीम आर्मी मैदान में है, साम्प्रदायिकता होगी उसे सफल नहीं होने देगें।

