मोदी और शाह MP में नहीं करेंगे प्रचार, सिंधिया को फिर नीचे धकेला

Wednesday, Oct 14, 2020-12:53 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): राज्य की 28 सीटों पर 3 नंवबर को उपचुनाव होने जा रहा है। इसके लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। अब बीजेपी के चुनाव प्रचार की कमान 30 दिग्गज संभालेंगे। राज्य की 28 सीटों पर होने वाले इस महामुकाबले में पीएम मोदी व गृह मंत्री शाह प्रचार नहीं करेंगे। बीजेपी ने अपनी सूची में फायर ब्रांड नेता उमा भारती, कैलाश विजयवर्गीय, थावर चंद गहलोत, आदि नेताओं को शामिल किया गया है। 

PunjabKesari
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया जो बीजेपी प्रत्याशियों के लिए इन दिनों चुनावी मैदान में डटे हुए हैं स्टार प्रचारकों की लिस्ट दसवां स्थान मिला है। दूसरी बड़ी बात यह है कि चुनाव प्रचार के लिए किसी भी बाहरी नेता को नहीं बुलाया गया है। वहीं दुष्यंत कुमार गौतम को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है। ये दिल्ली की कुंडली विधानसभा से प्रत्याशी रह चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News