अनोखा मामला: मकान की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया बैल, बेडरुम में पलंग पर बैठा मेहमान बनकर
Thursday, Jun 17, 2021-12:40 PM (IST)

रीवां: मध्य प्रदेश के बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बैल तीन मंजिला बिल्डिंग की सीढियां चढ़ गया और बेडरूम में घुसकर पलंग पर बैठ गया। बैल को पलंग पर देखकर घर के सदस्य घबरा गए और आस पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। फिर सभी ने मिलकर बड़ी मशक्कत से बैल को नीचे उतारा। इस दौरान घर के लोगों ने ही बिस्तर पर बैठे बैल का वीडियो भी बना लिया और अब यह वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत उपरहटी मोहल्ला निवासी शत्रुघ्न खंडेलवाल के घर एक बैल सिकरी सीढ़ियां चढ़कर मकान की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया। बैल बेडरूम में पहुंचकर वहां लगे बिस्तर में आराम करने लगा। जिसे देखकर घर के सदस्य भयभीत हो गए।
परिजनों ने आसपास के लोगों को इकट्ठा कर बैल को बाहर निकालने की कोशिश की और करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बैल को नीचे उतारने में सफलता हासिल की। इस दौरान सारी घटना परिवार की सदस्य रचना खंडेलवाल ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।