इंदौर में दूषित पानी मामले में बड़ा अपडेट: शौचालय के नीचे मिला लीकेज, यही बना था तबाही की वजह
Tuesday, Dec 30, 2025-08:24 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में गंदे पानी की शिकायतों के बाद नगर निगम पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई में जुट गया है। जांच के दौरान चौकी से लगे शौचालय के नीचे मेन पानी की लाइन में गंभीर लीकेज सामने आया है। इस लीकेज के कारण दूषित पानी के पाइपलाइन में मिलने का खतरा बना हुआ था।

नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। निगम अधिकारियों के अनुसार सुधार कार्य पूर्ण होने के बाद पहले फ्लशिंग, क्लोरीनेशन और सैंपल टेस्टिंग की जाएगी। पानी की लैब रिपोर्ट पूरी तरह संतोषजनक आने के बाद ही क्षेत्र में जलापूर्ति बहाल की जाएगी। आयुक्त दिलीप यादव ने स्पष्ट कहा है कि जनस्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और गुणवत्ता से जुड़े सभी मानकों का पालन अनिवार्य होगा।

दूषित जल से 35 लोग गंभीर बीमार, 3 की मौत
बता दें की दूषित जल की वजह से करीब 35 लोगों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जानकारी सामने आई कि तीन लोगों की मौत इस दूषित जल से हुई है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी बताया की अब तक 3 लोगों की जान जाने का मामले सामने आया है। वहीं अब इस लीकेज का पता चलने पर कहीं न कहीं लोगों और शासन प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

