शहीद इंस्पेक्टर आशीष शर्मा की अंतिम विदाई में उमड़ा शहर, CM मोहन ने दिया कंधा, हर आंख दिखी नम, माहौल रुलाने वाला

Thursday, Nov 20, 2025-07:47 PM (IST)

नरसिंहपुर (रोहित अरोड़ा): नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए इंस्पेक्टर आशीष शर्मा की श्रद्धांजलि यात्रा नरसिंहपुर पहुँचते ही माहौल गमगीन हो गया। भारी संख्या  में लोगों का सैलाब अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ पड़ा। भारत माता की जय के नारों के साथ पूरा क्षेत्र गूंज उठा। लोग इस नजारे को देखकर भावुक हो गए।

CM मोहन यादव ने दिया पार्थिव शरीर को कंधा

PunjabKesari

आशीष शर्मा को श्रद्धांजली देने के लिए सीएम मोहन यादव, डिप्टी सीएम, राजेंद्र शुक्ल के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और उमंग सिंघार भी पहुंचे। मोहन यादव ने आशीष शर्मा के पार्थिव शरीर को कंधा दिया और नमन किया। इस मौके पर राजनीतिक हस्तियों के साथ गणमान्य लोग आखिरी विदाई देने पहुंचे।

PunjabKesari

आपको बता दें कि  इंस्पेक्टर आशीष शर्मा 'हॉक फ़ोर्स' में तैनात थे और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शहीद हुए। उन्होंने बोरतलाव में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान वीरता दिखाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। शहीद आशीष शर्मा मूल रूप से नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील के बोहानी गाँव के निवासी थे।

अगले साल जनवरी में थी आशीष की शादी

आशीष शर्मा को उनकी बहादुरी के लिए पहले भी दो वीरता पदकों से नवाजा जा चुका था। जानकारी के अनुसार, शहीद की शादी जनवरी 2026 में होने वाली थी। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाँव बोहानी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनकी शहादत ने देश सेवा के प्रति उनके अद्वितीय समर्पण को हमेशा के लिए अमर कर दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News