रेप के आरोपी को हाईकोर्ट ने सुनाया अनोखा फैसला, इस शर्त पर दी जमानत

9/5/2020 1:42:13 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की इंदौर हाईकोर्ट बेंच ने अनोखा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने रेप के आरोपी को इस शर्त पर जमानत दी है कि वह पीड़ित महिला से शादी करे और दो महीने के अंदर इसके दस्तावेज भी पेश करे। अगर वह ऐसा नहीं कर पाता है तो जमानत खुद निरस्त हो जाएगी। दरअसल, इंदौर हाईकोर्ट की ये अनोखी सजा के पात्र ने एक शादीशुदा महिला को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी करने से मुकर गया। यहां तक कि शादी करने का वादा कर महिला का पति से तलाक तक करा दिया। महिला ने जब पति से तलाक ले लिया, तब आरोपी ने उससे शादी करने से मना कर दिया। इस पर महिला ने उस पर रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी ने जमानत के लिए पहले जिला एवं सत्र न्यायालय में अर्जी दायर की थी। वहां से अर्जी खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में अपील दायर की थी।

PunjabKesari

ये है पूरा मामला
पूरा मामला देवास के सिटी कोतवाली इलाके का है। 2017 से आरोपी और महिला रिलेशनशिप में थे। आरोपी के झांसे में आकर महिला ने जनवरी 2020 में पति से तलाक ले लिया था। महिला की शिकायत पर आरोपी को जेल भेज दिया गया था। अब आरोपी ने जमानत की अर्जी में महिला से शादी करने का प्रस्ताव रखा है। महिला ने भी कोर्ट में पत्र देकर कहा है कि वह आरोपी से शादी के लिए तैयार है। उसे उसकी जमानत से भी कोई ऐतराज नहीं है।उसके बाद कोर्ट ने उसे सशर्त जमानत दी और पीड़िता से शादी करने और उसके दस्तावेज दो महीने के अंदर कोर्ट में पेश करने को कहा यदि आरोपी ऐसा नहीं करता हे तो जमानत निरस्त हो जाएगी।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News