इस केस को सुलझाने में पुलिस भी फेल! अपनी तीनों पत्नियों को साथ रखना चाहता था शख्स! तीसरी नहीं मानी तो थाने में ही खा लिया जहर
Friday, Jan 17, 2025-05:43 PM (IST)
रीवा : वैसे तो कहते हैं कि शादी वाला लड्डू एक ऐसा लड्डू होता है जो खाए वो भी पछताए, जो न खाए वो भी पछताए, लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा में तो हद ही हो गई, जहां एक शख्स एक नहीं तीन तीन शादियां कर रखी है। वह अब तीनों पत्नियों के साथ रहना चाहता है। लेकिन तीसरी पत्नी इसके लिए नहीं मानी और नाराज पति ने थाने में ही जहर खा लिया। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बेहद अनोखा और हैरान कर देने वाली घटना मध्य प्रदेश के रीवा शहर स्थित महिला थाने की है। जहां ज्ञानेंद्र पांडेय नाम ने एक या दो नहीं, बल्कि तीन शादियां कर रखी हैं। पहली पत्नी सुशीला पांडेय और दूसरी पत्नी सुनीता पांडे उनके साथ ही रहती हैं। जबकि तीसरी पत्नी सुमन साकेत अलग रहती है। ज्ञानेंद्र पांडेय तीन पत्नियों के बीच चल रहे विवाद का समझौता करने के लिए पुलिस के पास पहुंचा था।
तीसरी पत्नी सुमन की शिकायत है कि पांडेय जी उनका ख्याल नहीं रखते हैं। इसलिए वह अलग रहना चाहती है। इसलिए उसने महिला थाना में आवेदन दिया था। पुलिस ने पति और पत्नी को थाने समझाइश के लिए बुलाया। मामले को लेकर पांडेय ने तीसरी पत्नी से थाने के बाहर इस मामले को लेकर चर्चा की, लेकिन बात नहीं बनी। पांडेय जी तीसरी पत्नी को किसी भी हाल में खोना नहीं चाहते थे। लिहाजा, जब तीसरी पत्नी सुमन साकेत अन्य दो सौतन के साथ रहने के लिए राजी नहीं हुई। इस बात से नाराज पांडेय ने थाने के बाहर ही जहर खा लिया। पति को बेहोश होता देखकर तीनों पत्नियों के होश उड़ गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर पुलिस ने तत्काल पांडेय को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
डीएसपी महिला प्रकोष्ठ प्रतिभा शर्मा ने बताया ज्ञानेंद्र पांडेय तीन पत्नियों के साथ रहना चाहता था। इसी बात को लेकर वे थाने आए थे। लेकिन तीसरी पत्नी इसके लिए राजी नहीं है। वहीं पांडेय किसी भी हाल में उसे खोना नहीं चाहता है। पुलिस मामले को सुलझाने की कोशिश में है और सभी को समझाइश भी दी जा रही है।