नरेंद्र मोदी जी की मां पर टिप्पणी करने वाले की जितनी निंदा की जाए कम-जीतू पटवारी, लेकिन राहुल गांधी की मां को विदेशी विधवा कहा था!

Wednesday, Sep 03, 2025-11:28 PM (IST)

बैतूल (रामकिशोर पंवार): बैतूल पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी जी की मां पर टिप्पणी करने वाले की जितनी निंदा की जाए कम है। हम महिला का सम्मान करने वाले आदमी  है। इस मामले पर हम उनके साथ हैं । कानून को उसे सजा देनी चाहिए । किसी की मां, बहन या महिला का कोई अपमान करे यह भारत की संस्कृति नहीं है, हम आपके साथ है । इसके साथ ही पटवारी ने नरेंद्र मोदी को उनके कहे शब्दों को भी याद कराया।

राहुल गांधी की मां को क्या-क्या नहीं कहा था!

पटवारी ने कहा कि मोदी जी आपने राहुल गांधी की मां को क्या कहा था ? आपने उन्हें विदेशी विधवा, 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड और जरसी गाय तक कहा था। क्या ये एक महिला का सम्मान था? यही नहीं आपने लोकसभा में एक चुनी हुई महिला सासंद के बारे में क्या कहा था? आगे पटवारी ने कहा कि  कुछ  तो ऐसा विचार हो कि हम क्या कह रहे हैं और क्या कर रहे है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News