कबड्डी खेलते-खेलते खिलाड़ी ने तोड़ा दम, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हैरान कर देने वाला वीडियो...

10/12/2022 1:49:30 PM

रायगढ़ (पुनीराम रजक): रायगढ़ जिले में चल रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी खेलने के दौरान एक खिलाड़ी की मौत गई। मृतक का नाम ठंडाराम मालाकार है और उसकी उम्र 35 वर्ष की थी। घटना तमनार ब्लाक के भालूमार गांव की है। दरअसल, गांव में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान कबड्डी स्पर्धा चल रही थी। इसी दौरान एक खिलाड़ी ने ठंडाराम को पटखनी दी। इस दौरान ठंडाराम बेहोश हो गया। उसको इलाज के लिए पहले घरघोड़ा अस्पताल लाया गया। वहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए रायगढ़ जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। रायगढ़ घरघोड़ा के खराब मार्ग को देखते हुए युवक को तमनार के रास्ते रायगढ़ ले जाया जा रहा था। जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है।

PunjabKesari

इधर जिला प्रशासन की ओर से 50 हजार रुपए के तत्कालिक मुआवजे की घोषणा की गई है। इस संबंध में भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी का कहना है कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक के अंतर्गत कबड्डी खेलते हुए एक युवा की दुखद मृत्यु, खराब सड़कों की वजह से अस्पताल पहुंचने में लगे साढ़े चार घंटे जहां खेल हो रहा था। वहां किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News