छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ टैक्स फ्री, कांग्रेस बोलीं- एक पिक्चर से सच्चाई नहीं छिपेगी, गोधरा कांड सारा देश जानता है
Tuesday, Nov 19, 2024-08:05 PM (IST)
रायपुर (आशीष द्विवेदी) : छत्तीसगढ़ में द साबरमती रिपोर्ट पिक्चर को टैक्स फ्री किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ में भी इस पर सियासत शुरू हो गई है। जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने की बात कही है। वही मुख्यमंत्री ने अपने x हैंडल पर भी पोस्ट कर कहा है कि इस फिल्म में इतिहास की उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास किया गया है। सच्चाई को उजागर करने वाली संवेदनशीलता के साथ फिल्माया गया है या फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है। इसलिए इस फिल्म को छत्तीसगढ़ राज्य में टैक्स फ्री किया जाता है। अब इसी के बाद छत्तीसगढ़ में विपक्ष की कांग्रेस ने फिल्म के टैक्स फ्री करने को लेकर विरोध शुरू कर दिया है।
एक पिक्चर बनाकर सच्चाई छिप नहीं सकती, गोधरा कांड का सच सारा देश जानता है- छत्तीसगढ़ कांग्रेस
कांग्रेस का आरोप है कि एक पिक्चर बनाकर इतिहास की सच्चाइयों को छुपाया नहीं जा सकता। उसे झूठलाया नहीं जा सकता। गोधरा में क्या हुआ था गोधरा कांड के पीछे कौन था यह पूरा देश जानता है। तत्कालीन प्रधानमंत्री ने किसको राजधर्म की बात बताई थी। यह भी देश जानता है अब साबरमती पिक्चर के माध्यम से टैक्स में छूट देकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ की जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया है। अगर टैक्स का पैसा आता तो राज्य का विकास होता है। राज्य को जो टैक्स मिलता है। उससे प्रदेश का विकास होता है। इसमें जनता का अधिकार है। किसी भी नेता विशेष की छवि चमकाने के लिए इस तरह से टैक्स में छूट फ्री किया जाना गलत है।