शादी करूंगा कहके 3 साल तक चाचा ने किया रेप, भतीजी का रिश्ता तय हुआ तो किया बदनाम, मामला दर्ज

Tuesday, Sep 09, 2025-03:35 PM (IST)

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। थाटीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने दूर के रिश्ते में लगने वाले चाचा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसका शारीरिक शोषण किया और बाद में बदनाम करने की धमकी दी।


शादी का झांसा देकर बनाया शिकार

पीड़िता ने बताया कि रिश्ते में चाचा लगने वाला युवक उसके घर आता-जाता था। वर्ष 2022 से उसने शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बनाए। जब युवती ने रिश्तेदारी का हवाला देकर शादी पर सवाल उठाया, तो आरोपी ने कहा कि वह दूर का रिश्ता है और शादी करेगा।


दूसरी शादी के बाद ब्लैकमेल

2 फरवरी 2025 को आरोपी ने किसी अन्य युवती से शादी कर ली। इसके बाद पीड़िता ने उससे दूरी बना ली। लेकिन मार्च 2025 में जब पीड़िता की शादी तय हुई, तो आरोपी ने बदनाम करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।


पुलिस में मामला दर्ज

आरोपी की हरकतों से परेशान होकर युवती ने परिजनों को पूरी बात बताई और थाटीपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News