इस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर लिखा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’! PM मोदी को गालियां, छात्रों में आक्रोश!

Tuesday, Sep 09, 2025-06:39 PM (IST)

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट सोमवार को एक बार फिर हैक हो गई। पाकिस्तानी हैकर्स ने वेबसाइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली लिखी और 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे पोस्ट कर दिए। छात्रों ने जब वेबसाइट ओपन की, तब यह मामला सामने आया। घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और विश्वविद्यालय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए।

तीन महीने में तीसरी बार हैकिंग

  • पहली बार – 7 जुलाई 2025 
  • दूसरी बार – 7 सितंबर 2025
  • तीसरी बार – 8 सितंबर 2025


लगातार हैकिंग से छात्रों का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया। परीक्षा रिजल्ट और एडमिशन से जुड़ी सारी प्रक्रिया इसी वेबसाइट पर निर्भर है। सोमवार शाम तक वेबसाइट हैकर्स के कब्जे में रही, बाद में इसे बहाल किया गया।

PunjabKesari,  University Website Hacking, Hemchand Yadav University, Durg University, Cyber Attack, Pakistani Hackers, Website Security Breach, Students Problems, Exam Results Delayed, Cyber Security Failure, Private Agency Negligence, Pakistan Zindabad Posters,

छात्रों में गुस्सा, उठे सुरक्षा सवाल

छात्रों ने कहा कि यह केवल पढ़ाई से जुड़ी समस्या नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा का भी बड़ा मुद्दा है। वेबसाइट के स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल होने के बाद छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया।


पिछली हैकिंग से नहीं लिया सबक

विश्वविद्यालय की वेबसाइट पहले भी दो बार हैक हो चुकी है। उस समय प्रबंधन ने एनआईसी से ऑडिट कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। लगातार तीसरी बार हुई हैकिंग के बावजूद सुरक्षा इंतजाम जस के तस हैं।


निजी एजेंसी पर सवाल

वेबसाइट को एक निजी एजेंसी मैनेज करती है। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी एजेंसी को भनक तक नहीं लगी। विशेषज्ञों का कहना है कि बार-बार हो रही हैकिंग से बचने के लिए तुरंत सर्वर सिक्योरिटी और बैकअप सिस्टम बदलने की जरूरत है। दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट की बार-बार हैकिंग ने न केवल छात्रों की पढ़ाई और रिजल्ट से जुड़े काम प्रभावित किए हैं, बल्कि साइबर सुरक्षा की बड़ी खामियां भी उजागर कर दी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News