मुझे मेरी प्रेमिका से मिलवा दो, नहीं तो थाने में फांसी लगा लूंगा..जिद पर अड़ा युवक परेशान हो गई पुलिस

Saturday, Feb 22, 2025-01:01 PM (IST)

कोरबा (आशीष सिंह) : इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर प्यार और फिर मुलाकातें...दो अजनबी लड़का लड़की इंस्टाग्राम पर एक दूसरे के इतने करीब आ गए घरवालों से छुप-छुप कर मिलने लगे। लेकिन दोनों की मुलाकातों की जानकारी जैसे ही युवती के घरवालों को लगी तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई और मुलाकातों पर रोक लगा दी। ऐसे में युवक पुलिस थाने पहुंचा और युवती के परिजनों को मनाने की गुहार लगाते हुए प्रेमिका से मिलवाने की मांग की। हद तो तब हो गई जब वह मांग पूरी नहीं होने पर थाने में ही खुदकुशी कर लेने की बात कहने लगा। पुलिसकर्मी युवक को समझाइश देने का प्रयास करते रहे लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। आखिरकार पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

PunjabKesari

बेहद हैरान कर देने वाली घटना सिविल लाइन की है। जहां थाना प्रभारी प्रमोद डरसेना किसी जरूरी काम से निकल रहे थे कि वह एक युवक सामने जा खड़ा हुआ। थानेदार भी कोई गंभीर बात होने की सोच थाने के भीतर आ गए। उन्होंने युवक से थाना आने की वजह पूछी। इस दौरान युवक ने जो बात कही वह चौंकाने वाली थी उसने अपना नाम आशुतोष शर्मा निवासी रीवा मध्य प्रदेश बताया और कहा कि वह कोसाबाड़ी स्थित फर्नीचर दुकान में काम करता है।

PunjabKesari

युवक ने बताया कि उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर एक युवती से हुई थी। वह एक दूसरे से मिलने जुलने लगे थे जिसकी जानकारी युवती के परिजनों को हो गई। अब युवती के परिजन उनके मिलने जुलने पर आपत्ति जाता रहे हैं जिससे वह परेशान है। उसने परिजनों से बचने और प्रेमिका से मिलवाने की मांग की है। उसकी यह अजीबोगरीब मांग सुन पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस ने युवक को समझाइश दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News