हाईटेक डिवाइस से लैस गिद्ध दिखने पर मचा हड़कंप, पंखों पर छिपी अनोखी डिवाइस
Friday, Jan 31, 2025-07:59 PM (IST)
भानुप्रतापपुर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां हाईटेक डिवाइस से लैस एक गिद्ध के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। गिद्ध के पंख के ऊपर हाईटेक डिवाइस लगी है। फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है कि डिवाइस कौन सा है।
इस दौरान वन विभाग की बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली क्योंकि आमतौर से कांकेर जिले में ऐसा गिद्ध दिखाई नहीं देता। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि साजिश के तहत यह गिद्ध से बाहर से आया है।