कांग्रेस में जिला स्तर पर होगा बड़ा फेरबदल, 15 अक्टूबर से शुरू होगी प्रक्रिया, एक्टिव हुए दावेदार

Tuesday, Oct 14, 2025-10:52 AM (IST)

कवर्धा : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन अब जिला स्तर पर बड़ा फेरबदल करने जा रहा है। इसी क्रम में 15 अक्टूबर से प्रक्रिया शुरू होगी। इसके तहत पर्यवेक्षक बनाए गए सांसद श्यामकुमार बर्वे दो दिवसीय प्रवास पर कबीरधाम जिले पहुंचेंगे। वे 15 से 16 अक्टूबर तक जिले में रहकर कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के शहरी व ग्रामीण नेताओं से मुलाकात करेंगे और नए अध्यक्ष के लिए रायशुमारी करेंगे।

समाज के लोगों और कार्यकर्ताओं से भी ली जाएगी राय

कांग्रेस इस बार केवल नेताओं तक सीमित न रहकर कार्यकर्ताओं और सामाजिक प्रतिनिधियों से भी राय ले रही है। पर्यवेक्षक बर्वे अपने दौरे में पूर्व जनप्रतिनिधि, विधानसभा प्रत्याशी, जिला व जनपद पंचायत सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस और सेवा दल समेत तमाम प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसके अलावा वे अलग-अलग समाजों के वरिष्ठ लोगों से भी फीडबैक लेंगे कि उनके जिले के लिए कौन-सा चेहरा उपयुक्त रहेगा।

अध्यक्ष को दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारियां

हाईकमान पहले ही साफ कर चुका है कि नए जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारियां और अधिकारों का दायरा बढ़ा दिया जाएगा। यही कारण है कि कई वरिष्ठ नेता और पूर्व पदाधिकारी इस पद के लिए सक्रिय हो गए हैं। पर्यवेक्षक अपने दौरे के दौरान बूथ स्तर तक जाकर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे और वर्तमान अध्यक्ष के कामकाज, संगठन में भागीदारी और सामाजिक भूमिका का भी मूल्यांकन करेंगे।

दो दिवसीय प्रवास का कार्यक्रम तय

पहले दिन पर्यवेक्षक कवर्धा शहर, ग्रामीण क्षेत्र, बोड़ला ब्लॉक और आसपास के मंडल अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। शाम को वे पंडरिया और कुण्डा क्षेत्र जाएंगे। दूसरे दिन वे रेंगाखार, सहसपुर लोहारा और रामपुर में वरिष्ठ कांग्रेसियों व ब्लॉक नेताओं से बातचीत करेंगे। बताया जा रहा है कि इस रायशुमारी के बाद एक पैनल तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा, जहां से अंतिम निर्णय लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News