जहां परिंदा भी पर न मार सके वहां से टैंक भेदी तोप के 3 गोले चुरा ले गए चोर

4/10/2021 5:59:13 PM

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में लांग प्रूफ रेंज से टैंक भेदी बमों के चोरी होने का सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। जबलपुर पुलिस ने इस मामले में एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को अंदेशा है कि इस चोरी के पीछे कबाड़ियों के गिरोह का हाथ है।
दरअसल, 24 फरवरी को पुलिस में शिकायत मिली कि लांग प्रूफ रेंज से कोई शख्स तोप के 3 गोले चुराकर ले गया है। इसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया क्योंकि लांग प्रूफ रेंज में देश की दो सबसे शक्तिशाली तोपों सारंग और धनुष की टेस्टिंग होती है और इस एरिया में सेना का कड़ा पहरा रहते है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरु की और बड़ा खुलासा किया।एडिशनल एसपी संजय अग्रवाल के मुताबिक, चोर लैब में बनी खिड़की की ग्रिल तोड़कर तोप के 3 गोले चुराकर ले गए थे। इसके बाद चोरों ने इनमें से टंगस्टन पेनिट्रेटर नाम का उपकरण निकाल लिया था और इसे कबाड़ में बेच दिया। इसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद कई और गिरफ्तारियां हो सकती है। क्योंकि टैंक भेदी तोपों के गोले से जो टंगस्टन पेनिट्रेटर निकाला गया है वो कोई जानकर ही कर सकता है। फिलहाल मामला पुलिस और सेना के अलावा रक्षा मंत्रालय तक पहुंच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News